प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली:भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव गौरव शांडिल्य गगन ने बताया कि रजौली के प्रमुख तीन जनहित समस्या फुलवरिया डैम के सौदर्यीकरण,राज शिवाला के पास धर्नाजय नदी पर पुल निर्माण,75 शैय्या रजौली अनुमंडलीय अस्पताल को सुदृढ़ करने की दिशा में एक गिलहरी जैसा प्रयास निरंतर कर रहा हूँ।इसी क्रम में मैने सांसद विवेक ठाकुर जो विकसित नवादा के विकसित रजौली के संकल्प के साथ निरंतर तत्परता पूर्वक कार्य कर रहे है।उन्हें पत्र के माध्यम से लिखित रूप से अवगत कराया।इन सभी तीन प्रमुख माँगो पर सांसद ने पहल करना शुरू कर दिया है।साथ ही विभाग संबंधित मंत्री को पत्राचार भी किया।सांसद ने धर्नाजय नदी पर पुल के संदर्भ में प्राथमिकता के आधार पर काम करना शुरू कर दिया है। सांसद ने ये भी बताया कि मैं इन सभी जनहित समस्याओं के निराकरण के लिए समय-समय पर फाँलों अप कर जल्द ही अंतिम रूप देने का काम करूंगा।भविष्य में सुखद परिणाम भी आप सबों को मिलेगा।उन्होंने बताया कि फुलवरिया डैम के सौदर्यीकरण करने के विषय में इस कार्य से संबंधित ऐसे कर्तव्य निष्ठ विभागीय पर्यटन मंत्री बिहार सरकार नीतीश मिश्रा को पत्र के माध्यम से लिखित रूप से बारिकियों से अवगत कराया।मंत्री ने मुझसे इससे संबंधित और भी कुछ विषयों पर जानकारी लिया।साथ ही मंत्री ने मेरे उपस्थिति में ही विभागीय अधिकारियों को एक-एक बिंदुओं पर जानकारी ले रिपोर्ट तैयार करने को निर्देशित किया।मैने पर्यटन मंत्री से फुलवरिया डैम का स्थल निरीक्षण करने का विनम्रतापूर्वक निवेदन किया।उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए बताया कि मैं विभागीय अधिकारी को रिपोर्ट तैयार करने का आपके समक्ष निर्देश दिया हूँ।मैं जल्द ही रजौली आकर इस डैम का निरीक्षण भी करूंगा और जो भी इसके सौदर्यता के विषय में कार्य करने की आवश्यकता है वो अवश्य किया जाएगा।तीनों माँगों के संबंध में मैने अपने नवादा जिला प्रभारी, बिहार सरकार के वन,पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री डाँक्टर प्रेम कुमार को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया।मंत्री ने एक-एक विषयों पर मुझसे जानकारी लिया।साथ ही मेरे सामने ही अपने अधिकारियों को जिन भी विभाग से संबंधित विषय है उन विभाग के मंत्री को पत्राचार करने का निर्देश दिया।इसे फाँलों अप लेकर इन समस्याओं का जल्द निराकरण करने का हर संभव प्रयास करूंगा।विकास से संबंधित इन सभी विषयों पर संज्ञान लेने हेतु एवं अपना कीमती समय देने हेतु नवादा के यशस्वी सांसद विवेक ठाकुर,प्रभारी मंत्री डाँक्टर प्रेम कुमार, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा के प्रति दिल से रजौली के आम-जनमानस की ओर से आभार व्यक्त किया है। ये भी बताया कि इन सभी अपने नेताओं के कुशल प्रयास से जल्द ही सुखद परिणाम भी हम सबों को मिलेगा।प्रयास निरंतर यूहीं जारी रहेगा जब तक ये अंतिम रूप ना ले लें।
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने स्थानीय सांसद,पर्यटन मंत्री,प्रभारी मंत्री नवादा को ज्ञापन सौंपा
Rahul kumar
0
Post a Comment