प्रतिनिधि विश्वास के नाम
रजौली:शनिवार को रजौली के भटोलिया स्थित संत जोसेफ स्कूल में स्कूल प्रबंधन के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रजाति के 500 सौ से अधिक पौधा लगाए गए।जिसमे शीशम,सागवान,महोगनी, बेल, अमरुद, जामुन इत्यादि शामिल हैं।पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र और छात्राओ में काफी खुशी देखने को मिल रही थी।इस दौरान संत जोसेफ के प्रिंसिपल फादर प्रभु दास ने कहा कि पर्यावरण संतुलन को कायम रखने में पेड़-पौधों की अहम भूमिका है।आज ग्लोबल वार्मिग के युग में जलवायु परिवर्तन का प्रभाव कम करने तथा भूमि की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने जरूरी है।पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन का अस्तित्व भी खतरे में पड़ जाएगा।इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर वातावरण को साफ रखने का संकल्प लेना चाहिए।पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करने की जरूरत है।बेहतर स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की आवश्यकता है।इस दौरान फादर मथुरा दास ने यह भी बताया कि हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को एक एक पेड़ दिया जायेगा और उनसे यह भी अपील किया जायेगा कि अपने आसपास के लोगो को भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें।पौधारोपण के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे।
Post a Comment