विश्वास के नाम नवादा:गोविंदपुर में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे व महाबरा घाट के सकरी नदी पर अरशे से इंतजार के बाद पुल निर्माण को लेकर जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने गुरुवार को स्थल का जायजा लिया. जहां उनके साथ रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र, गोविंदपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एक्सक्यूटिव इंजीनियर, गोविंदपुर पंचायत मुखिया अनुज सिंह सहित कई पुलिस जवान शामिल थे। डीएम व एसपी अपने काफिले के साथ गोविंदपुर लगभग सुबह 10:00 बजे पहुंचे और 2 घंटा रुक कर 12:00 बजे गोविंदपुर से रवाना हो गए. डीएम व एसपी सर्वप्रथम पहले तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय, गोविंदपुर के खेल मैदान में 10 मिनट रुक कर संभावित मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर हेलीपैड निर्माण को लेकर स्थल का जायजा लिया फिर वहां से पैदल अपने काफिले के साथ सकरी नदी की ओर बढ़े और सकरी नदी में रुक कर साथ में रहे बिहार पुल निर्माण निगम लिमिटेड के कर्मियों के साथ सकरी नदी पर पुल निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण बातचीत किए जहां इस क्रम में कहां से कहां तक पुल का निर्माण होना एवं पुल निर्माण के बाद अप्रोच पथ की लंबाई व चौड़ाई को लेकर जानकारी ली इसके बाद डीएम व एसपी ने पैदल सकरी नदी में चलकर उस पर सरकंडा पंचायत के महावरा गांव के समीप पहुंच कर पुल निर्माण होने पर उसके अंतिम छोर के बाद संपर्क पक्की सड़क का जायज़ा लिया. डीएम व एसपी ने नदी में प्रवेश करने से पहले अपने-अपने जूते को खोलकर हाथों में लटकाए नदी पार किए हालांकि उनके साथ रहे विभागीय लोगों ने डीएम व एसपी से जूते की मांग की परंतु वे अपने हाथों में ही लिए रहे जिसकी उपस्थित लोगों ने काफी सराहना की. सकरी नदी पर पुल निर्माण होने को लेकर इस खुशी में एवं डीएम व एसपी के आगमन से पूर्व सकरी नदी उस पार बसे गांव एवं गोविंदपुर बाजार के सैकड़ो ग्रामीण मौके पर इकट्ठा रहे।
जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि सकरी नदी के इस पार गोविंदपुर पंचायत एवं उस पार सरकंडा पंचायत है साथ ही रोह प्रखंड भी है. सरकंडा पंचायत के विशेष तौर पर साथ ही रोह प्रखंड के लोग रजौली अनुमण्डल जाने के लिए प्रखंड मुख्यालय गोविंदपुर होकर गुजरने के लिए एक लंबे अरसे से सकरी नदी पर पुल की मांग की जा रही थी. मेरे एवं एसपी के द्वारा यहां पर विस्तार पूर्वक मुआयना किया गया है. हम डिपार्टमेंट से फॉलो कर रहे हैं, जल्द ही पुल का निर्माण कराया जाएगा.
गौरतलब हो की कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद कामरान ने नवादा में पत्रकारों के संग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी थी कि गोविंदपुर के सकरी नदी पर पुल निर्माण के लिए नया डीपीआर तैयार किया गया है जो 55 करोड़ की लागत से इसे बनाया जाएगा इससे पूर्व इसका डीपीआर 44 करोड़ का बनाया गया था जो नए डीपीआर में से बढ़ा दिया गया है. विधायक के द्वारा दी गई जानकारी जो सच में अब धरातल पर होता दिखाई दे रहा है।
Post a Comment