एक सप्ताह के अंदर स्वच्छता कर्मियों को मिलेगा बकाया मानदेय: बीडीओ

👉

एक सप्ताह के अंदर स्वच्छता कर्मियों को मिलेगा बकाया मानदेय: बीडीओ



मानदेय नहीं मिलने के कारण स्वच्छता कर्मियों ने बंद कर दिया था कूड़ा-करकट का उठाव 

रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 

रजौली प्रखंड के हरदिया पंचायत के स्वच्छता कर्मियों को 3 महीने का बकाया मानदेय मिलने का रास्ता साफ हो गया है। 

बीडीओ अनिल मिस्त्री ने एक सप्ताह के अंदर हरदिया पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मियों का बकाया मानदेय भुगतान करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद अब रविवार से हरदिया पंचायत में फिर से कूड़ा-करकट का उठाव शुरु हो जाएगा। 

शुक्रवार को पंचायत भवन हरदिया में ग्राम पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य व स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक कर स्वच्छता कर्मियों का बकाया मानदेय भुगतान करने का आश्वासन दिया।

प्रखंड के हरदिया पंचायत में स्वच्छता कर्मियों द्वारा कूड़ा-करकट का उठाव बंद कर देने की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को बीडीओ अनिल मिस्त्री ने बैठक कर स्वच्छता कर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कर दिया।

बीडीओ अनिल मिस्त्री ने बताया कि स्वच्छता कर्मियों ने बकाया वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित होकर विगत 3 महीने से कूड़ा-करकट का उठाव बंद कर दिया था। कूड़ा-करकट का उठाव करने वाला ठेला-रिक्शा भी खराब था। 

लिहाजा बैठक में स्वच्छताकर्मियों से सारी जानकारी लेने के बाद उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया गया। हरदिया पंचायत के मुखिया पिंटू साव ने कहा कि शनिवार तक खराब पड़े ठेला-रिक्शा को बनवा दिया जाएगा। उसके बाद रविवार से पंचायत में कूड़ा-करकट का उठाव होना शुरु हो जाएगा।

मौके पर बीपीआरओ राजन कुमार, स्वच्छ्ता अभियान के प्रखंड समन्वयक बीरेंद्र कुमार, स्वच्छता कर्मी, पंचायत के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post