लॉटरी में भाग्यशाली साबित हुए गोरेलाल, बने उपप्रमुख gorelal

लॉटरी में भाग्यशाली साबित हुए गोरेलाल, बने उपप्रमुख gorelal



प्रखंड संवाददाता,रजौली (नवादा)  अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को मेसकौर प्रखंड के उपप्रमुख पद के लिए कराए गए चुनाव में गोरेलाल चौधरी भाग्यशाली साबित हुए और उपप्रमुख पद के लिए चुनाव कराया गया। रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष की देखरेख में मतदान कराया गया। मत विभाजन में दो प्रत्याशियों को एक समान मत प्राप्त मिलने के बाद लॉटरी की प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें गोरेलाल चौधरी ने जीत दर्ज की। 

मिली जानकारी के मुताबिक, विसिआईत की पंचायत समिति सदस्य राधा देवी और तेतरिया के पंचायत समिति सदस्य गोरेलाल चौधरी ने उपप्रमुख पद के लिए नामांकन कराया। जिसके बाद निर्वाची पदाधिकारी सह रजौली एसडीएम की देखरेख में मतदान कराया गया। दोनों उम्मीदवारों को सात-सात मत प्राप्त हुए। दोनों को बराबर मत मिलने के बाद लॉटरी की प्रक्रिया हुई, जिसमें गोरेलाल चौधरी भाग्यशाली साबित हुए और उपप्रमुख पद के लिए चुने गए। एसडीओ ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। जिसके बाद नवनिर्वाचित उपप्रमुख के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने उन्हें बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post