प्रखंड संवाददाता,वारिसलीगंज(नवाद)
विश्व मगही परिषद् नई दिल्ली के नेतृत्व में रविवार को अंतरराष्ट्रीय मगही चौपाल आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए परिषद के अंतरराष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर डा नागेंद्र नारायण के अनुसार 102 वां आन लाइन अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम रविवार को आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार रामरतन प्रसाद सिंह रत्नाकर होंगे। साथ ही कार्यक्रम में देश-विदेश के दर्जनों हिंदी, मगही साहित्यकार शुभचिंतक बुद्धिजीवी शामिल होकर कार्यक्रम के विषय चैता के रंग मगहिया के संग, पर अपनी बात रखेंगे। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की मदद से मगही को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए मगही भाषा को भारत सरकार द्वारा आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की जाएगी।
Post a Comment