मारपीट में जख्मी बालक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों में कोहराम

👉

मारपीट में जख्मी बालक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों में कोहराम

 


-नगर के भदौनी शाह मुहल्ले में दो दिनों पूर्व एक ही समुदाय के बीच हुई थी वारदात, मारपीट में एक ही परिवार के दर्जन भर लोग हुए थे घायल

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) नगर थाना क्षेत्र के भदौनी शाह मुहल्ले में छोटी सी बात को लेकर हुई मारपीट की घटना में जख्मी एक बालक की मौत इलाज के दौरान हो गई है। बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि बीते बुधवार की शाम एक ही समुदाय के दबंगों ने एक ही परिवार के दर्जन भर लोगों की जमकर पिटाई कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था। जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थानीय मो एकराम का 15 वर्षीय पुत्र मो इरफान गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था। जख्मी बालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमसीएच रेफर कर दिया था, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी।

परिजनों का कहना है कि इस घटना को लेकर पुलिस व अस्पताल का सहयोग नहीं मिलने के कारण उक्त बालक ने दम तोड़ दिया । फिलवक्त मृतक बालक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि घटना में मो इस्लाम शाह, रशीद शाह, कमाल शाह, जमाल शाह, सजदा खातून, मुन्नी खातून, शाहनवाज़ शाह, अफजल शाह, मेनहार शाह, सद्दाम शाह तथा हारून शाह जख्मी हुए थे, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post