मुख्य संवाददाता, नवादा : जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के सोनू बीघा मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान सोनू बीघा गांव निवासी जागो मांझी की पत्नी धनेश्वरी देवी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि महिला किसी काम से सड़क से होकर गुजर रही थी। तभी तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इधर, घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
ट्रक की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला की मौत
Update
0
Post a Comment