मुख्य संवाददाता, नवादा : जिले के रोह थाना क्षेत्र के गेवाली गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान गेवाली गांव निवासी अरविंद प्रसाद के पुत्र राजकुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक शौच करने के लिए बधार की ओर जा रहा था। तभी पहले से टूट कर गिरे विद्युत प्रभावित तार की चपेट में आ गया। सदर अस्पताल लाने के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने घटना पर गहरा दुख जताया है।
करंट की चपेट में आकर युवक की मौत, कोहराम
Update
0
Post a Comment