आदर्श आचार संहित उल्लंघन में अबतक 11 प्राथमिकी दर्ज

👉

आदर्श आचार संहित उल्लंघन में अबतक 11 प्राथमिकी दर्ज

 

रजौली व अकबरपु


र थाना में सर्वाधिक तीन-तीन मामले हुए हैं दर्ज 

निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव व गुंजन सिंह पर दर्ज हो चुकी है प्राथमिकी 

मुख्य संवाददाता, नवादा : 

जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में पूरी मुस्तैदी से जुटा हुई है। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक कुल 11 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।  जिसमें रजौली व अकबरपुर में सर्वाधिक तीन-तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। नवादा नगर थाना में 02, रजौली में 03, हिसुआ में 01, अकबरपुर में 03, नारदीगंज में 01 और पकरीबरावां था में 01 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। वहीं अबतक 11 वाहन जब्त किये गये हैं। इधर, निर्दलीय प्रत्याशी गुंजन सिंह समेत पांच लोगों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में अकबरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामला बिना अनुमति के दो वाहनों पर गुंजन सिंह का पोस्टर लगाये जाने से जुड़ा है। 10 अप्रैल को इस मामले में अकबरपुर थाना पर स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) पोस्ट के मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अशोक पासवान द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गुंजन सिंह के अलावा दोनों ई-रिक्शा के चालक व मालिकों को भी आरोपित किया गया है। इन सभी पर बिना अनुमति के वाहनों पर गुंजन सिंह का पोस्टर लगाने के आरोप हैं। एसएसटी ने दोनों वाहनों को 10 अप्रैल को अकबरपुर थाना क्षेत्र से जब्त किया था। गौरतलब है कि इसके पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी व राजद के बागी विनोद यादव पर भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 

----------

अतिसंवेदनशील की श्रेणी में कौआकोल के सभी बूथ

प्रखंड संवाददाता, कौआकोल : नवादा लोकसभा में प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है। कौआकोल में भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि सभी बूथों पर पेयजल, शौचालय, रैंप की व्यवस्था की गई है। कौआकोल में कुल वोटरों की संख्या 1,18,729 है। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 61,958 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 56,753 है। जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 18 है। इन वोटरों को मतदान करने के लिए 121 बूथ बनाए गए हैं। जिनमें 80 बूथ को नक्सल प्रभावित, 32 बूथ को अतिसंवेदनशील तथा शेष 9 बूथ को संवेदनशील बूथ की श्रेणी में रखा गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन बूथों पर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं पारा मिलिट्री फोर्से की तैनाती रहेगी। बीडीओ ने बताया कि मतदान के दौरान अशांति पैदा करने की मंशा रखने वाले असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए कौआकोल के जंगली इलाकों में अर्धसैनिक बलों द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है। 

------------------

Post a Comment

Previous Post Next Post