मंझिला में नल जल योजना के तहत लगाई गई पाइप
- जलजमाव होने से छात्रों एवं राहगीरों को हो रही परेशानी
प्रखंड संवाददाता, कौआकोल :
प्रखंड अंतर्गत मंझिला पंचायत की वार्ड संख्या नौ में उच्च माध्यमिक विद्यालय बिन्दीचक (मंझिला) के पास गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर पिछले कई महीनों से नल जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप फट गई है। जिससे सैंकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। बीच सड़क पर ही पानी एवं कीचड़ का जमाव हो गया है। जिससे उस रास्ते से गुजरने वाले ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को भारी परेशानी हो रही है। छात्रों को प्रतिदिन उस गंदे पानी से ही गुजरकर विद्यालय आने जाने की विवशता बनी हुई है। पानी का जमाव रहने से सड़ांध उत्पन्न हो गया है। जिससे महामारी की आशंका पनपने लगी है। एक तरफ वार्ड के लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस खा रहे हैं, वहीं विभाग की लापरवाही के कारण सैकड़ों लीटर पानी रोज यूं ही बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों की शिकायत है कि संवेदक द्वारा घर घर पानी की सप्लाई करने वाला पाइप को जमीन के अंदर खोदकर नहीं लगाया गया। लिहाजा अक्सर पाइप फटने की समस्या बनी रहती है। दर्जनों बार इसकी शिकायत संवेदक से की जा चुकी है। बावजूद उनकी कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है। जबकि पांच वर्षों तक इसकी देखभाल का जिम्मा संबंधित संवेदक को ही रहता है। ग्रामीणों ने डीएम का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए फटे हुए पाइप की मरम्मत कराने की मांग की है।
Post a Comment