चुनाव प्रचार से सम्बंधित लोगो का इस्तेमाल करें chunav

👉

चुनाव प्रचार से सम्बंधित लोगो का इस्तेमाल करें chunav



गांवों में गूंज रहे ढोल बाजे और जिंदाबाद के शोर

- जनसम्पर्क अभियान में कस्बों टोलों तक पहुंच रहे प्रत्याशी

- समर्थक भी क्षेत्र में जमकर बहा रहे पसीना, मांग रहे वोट

मुख्य संवाददाता, नवादा : 

नवादा में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसे लेकर प्रचार अभियान में तेजी आ गई है। प्रत्याशी ढोल बाजे के साथ गांव में पहुंच रहे हैं और अपने लिए वोट मांग रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक ढोल बाजे और जिंदाबाद के शोर से गुंजायमान हो रहे हैं। प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों के दरवाजे तक पहुंच रहे हैं। कड़ी धूप और गर्मी की परवाह किए बगैर प्रत्याशी दिन रात एक कर जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। इधर प्रत्याशियों के समर्थक भी क्षेत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं। गांव में लग्जरी वाहनों से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का आना-जाना बना हुआ है। 

सुबह पौ फटने के साथ ही प्रत्याशी और उनके समर्थक लोगों के दरवाजे खटखटा रहे हैं और हाथ जोड़कर अपने लिए वोट मांग रहे हैं। वहीं ग्रामीण भी दरवाजे तक पहुंचने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की खूब आवभगत कर रहे हैं। देर शाम तक प्रचार अभियान के शोर से इलाके गुंजायमान हो रहे हैं। 


बड़े नेता भी दे रहे हैं दस्तक

मतदान की तिथि नजदीक आते ही सूबे के कई बड़े नेता जिले में पहुंच रहे हैं। राज्य के विभिन्न जिलों से विधायकों का भी आना-जाना लगा हुआ है। मंत्री से लेकर विधायक तक लोगों के दरवाजे पर पहुंचकर वोट मांग रहे हैं। दूसरे राज्यों से भी बड़े नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है।


फूलमाला की बढ़ गई है डिमांड

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फूल-माला की भी डिमांड काफी बढ़ गई है जिससे फूल-माला की बिक्री करने वाले माला करो की अच्छी आमदनी हो रही है। गांव पहुंचने वाले नेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post