मुख्य संवाददाता, नवादा : बिहारसरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने राजद पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने राजद के घोषणा पत्र को धोखा पत्र बताते हुए कहा कि उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है। सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार कर देश की संपत्ति को लूटने का मकसद रहा है। वे शनिवार को हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के बकसंडा, भट्ट बीघा, अकबरपुर, महेशडीह का दौरा कर रहे थे। इस दौरान लोगों से भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को जीत दिलाने की अपील की।
मंत्री ने कहा कि राजद का जनता की गाढ़ी कमाई का रुपया खजाना से गायब करने का नियत रहा है। वह नौकरी एवं विकास की बात करके नए युवकों को भरमा रहे हैं। देश और राज्य को गड्ढे में ले जाने वाले राजद नेता देश के लिए घोषणा पत्र जारी कर जनता को गुमराह ना करें। 543 में 23 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले देश की पॉलिसी तय कर रहे हैं। जिन्हें देश और राज्य का राजस्व की प्राप्ति का पता नहीं, वह करोड़ों लोगों को नौकरी, मुफ्त में गैस, मुफ्त में दो सौ यूनिट बिजली देने का वादा कर फिर से राज्य और देश में भ्रष्टाचार,आतंकवाद और माफिया राज लाना चाहते हैं। अगर इतनी ही सेवा की इच्छा है तो अपनी भ्रष्टाचार की कमाई से अकूत संपत्ति, जो जांच एजेंसी के रडार पर है वह गरीबों में बांट दें। जिन्हें कुछ करना नहीं है, वही इस तरह की डपोरशंखी घोषणा करते हैं। पीएम मोदी ने विकास किया है और वही देश को विकसित राष्ट्र बनाएंगे।
Post a Comment