लैंगिक समानता के लिए महिलाओं का सशक्त होना जरुरी

👉

लैंगिक समानता के लिए महिलाओं का सशक्त होना जरुरी


प्रतिनिधि विश्वास के नाम रोह


रोह प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में मंगलवार से लैंगिक समानता पर चार दिवसीय कार्यशाला का आरंभ हुआ। उद्घाटन बीडीओ नाजरीन अंजुम, बीएओ अजय कुमार सिंह, जनहित विकास समिति के सचिव एमपी सिन्हा, एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट पटना के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. जगदीश प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. मनोज घोष एवं जेंडर प्रशिक्षक सुबोध कुमार वर्मा ने कार्यशाला के आयोजन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य लिंग भेद को समाप्त पर समाज में समानता का अधिकार प्रदान करना है। कार्यशाला में सरकारी कर्मचारियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षकों ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को लिंग आधारित भेदभाव को समझना और समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी सामाजिक लिंग आधारित भेदभाव को समझ सकेंगे। सामाजिकीकरण, सत्ता और पितृसत्ता को समझते हुए महिलाओं के अधिकार, आजीविका और हिंसा को समझ सकेंगे। ताकि पुरुष और महिलाओं को समान रूप से लाभ मिल सके और लगातार असमानताओं को कम किया जा सके। सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. जगदीश ने कहा कि लैंगिक समानता प्राप्त करने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाने की आवश्यकता है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निजी और सार्वजनिक स्तर पर निर्णय लेने की प्रक्रिया, तथा संसाधनों तक पहुंच अब केवल पुरुषों के पक्ष में न हो, ताकि महिला और पुरुष दोनों ही उत्पादक और प्रजनन जीवन में समान भागीदार के रूप में पूरी तरह से भाग ले सकें। उन्होंने कहा महिलाओं को मुख्यधारा में लाने के महत्व के बावजूद, स्थानीय पुरुष आबादी में से कुछ के बीच अभी भी लैंगिक समानता पहलों के प्रति अविश्वास है। जनहित विकास समिति के सचिव एमपी सिन्हा ने समाज में महिलाओं की सुधरती स्थिति और सभी तबके का योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि अभी भी समाज में महिलाओं के लिए बराबरी का स्तर नहीं बना है। लिहाजा इस प्रकार के कार्यशाला का महत्व बढ़ जाता है। वहीं बीडीओ नाजरीन अंजुम ने सभी कर्मचारियों को समुचित समय देकर कार्यशाला में सीखने की सलाह दी। कार्यशाला 6 सितंबर तक चलेगी। जिसमें वीडियो, खेल और गाने के माध्यम से समाज में स्थिति, भेदभाव और महिलाओं की समग्र भागीदारी विकास के हर एक क्षेत्र में बढ़े इसको सिखाया जाएगा। मौके पर जनहित विकास समिति के परियोजना समन्वय धनु दास एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post