नई वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू शेखपुरा जंक्शन पर ठहराव नहीं होने पर लोगों ने किया विरोध

👉

नई वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू शेखपुरा जंक्शन पर ठहराव नहीं होने पर लोगों ने किया विरोध

शेखपुरा जंक्शन पर लोगों ने हाथ जोड़कर वंदे भारत ट्रेन का अभिनंदन किया 


सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव के साथ सैकड़ो की संख्या में लोगों ने काला पट्टी लगाकर जाताया विरोध  



( रंजन कुमार विश्वास के नाम


ब्यूरो चीफ शेखपुरा )


प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दो ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन (वाराणसी- देवघर) का शुभारंभ किया गया। जिससे यात्री में एक तरफ जहां खुशी है वही ट्रेन का ठहराव नही होने से यात्रियों में नाराजगी भी देखने को मिल रहा है। देवघर से बनारस के बीच चलने वाले वंदे भारत ट्रेन के किऊल गया रेखखंड के शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव नही देने पर यात्री के बीच काफी नारगजी देखी जा रही है। ट्रेन के ठहराव नही होने पर राजद के वरिष्ठ नेता और आम जनों ने ट्रेन के ठहराव नही होने के विरोध ने बीच काला विरोध दर्ज कराया है। शेखपुरा जंक्शन पर ठहराव नही होने से लोगो मे नाराजगी है। यात्रियों और नेताओं ने कहा की शेखपुरा जंक्शन से ट्रेन बिना रुकी पूरी रफ्तार से निकल गयी पर यहां ट्रेन का स्टॉपेज नही दिया गया। इसे पहले भी गोड्डा - दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस और जसीडीह से  पुणे तक चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव भी अभी तक यहां नही हो सका। शेखपुरा रेलवे जंक्शन से आसपास के कई जिलों के लोग सफर करते हैं, ऐसे में लंबी दूरी की ट्रेनों का यहां ठहराव नहीं देना काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया और जिले के जनता अपने आप को ठगा महसूस होने की बात कही है। राजद के वरिष्ठ नेता शंभू यादव ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वंदे भारत ट्रेन को चलाया यह अच्छी बात है लेकिन शेखपुरा में इसका ठहराव नही दिया गया।जिससे यहा के लोग ठगा महसूस कर रहे है ऐसे में गांधी के विचार के साथ काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कर रहे है ताकि रेलवे द्वारा शेखपुरा स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव हो।गौरतलब है की दो ज्योतिर्लिंग को जोड़ने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने की मांग हो रही थी और जब वंदे भारत जैसी ट्रेन चलाई भी गई तो शेखपुरा जैसे मुख्य जिले को दरकिनार कर दिया गया। शेखपुरा जिला जमुई और नवादा संसदीय क्षेत्र दोनों के बीच में आता है। इस कारण से इसका महत्व काफी बढ़ जाता है । खास तौर पर शेखपुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन है। यहां से एक बिहारशरीफ दनीयमा के लिए अलग रूट निकलती है। उसके बावजूद यहां ट्रेनों का ठहराव नहीं होना राजनीतिक वीफलता का सबूत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post