बम ब्लास्ट से दहल उठा चरकापत्थर

👉

बम ब्लास्ट से दहल उठा चरकापत्थर



- बम निरोधक दस्ते ने बरामद बम को किया डिफ्यूज

प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई:
चरकापत्थर थाना क्षेत्र के पानीचुआं के समीप बम ब्लास्ट की आवाज सुन रविवार को इलाके के लोग सहम उठे। यह बात उनकी समझ में नहीं आ रही थी कि आखिर माजरा क्या है? दरअसल, रविवार को एसएसबी 16वीं बटालियन के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर सी समवाय चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट अभिनव तोमर के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल, चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार और पुलिस जवानों की संयुक्त टीम द्वारा एरिया डोमिनेशन/ सर्च अभियान चलाया गया। यह अभियान बटालियन को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर संचालित किया गया। सर्च अभियान के दौरान पानीचुआं गांव के समीप सड़क पर कुछ इलेक्ट्रिक तार दिखाई दिया। स्वान दस्ता, डीएसएमडी व बम पहचानने वाली अन्य उपकरणों की मदद से जांच के क्रम में सड़क के नीचे आइइडी होने की जानकारी मिली। तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसपी अभियान व पुलिस को सूचना दी गई है। बमनिरोधक और विस्फोटक दस्ते को बुलाया गया। सीआरपीएफ के 215 वीं बटालियन की बमनिरोधक और विस्फोटक टीम ने आईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया। इस दौरान आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र की घेराबंदी और इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post