रंजन कुमार शेखपुरा
शेखपुरा जिला में बिजली बिल की गड़बड़ी तथा बिजली मीटर की तकनीकी गड़बड़ियों के निष्पादन के लिए आज शनिवार को जिला के सभी प्रखंडों में विशेष शिविर लगाया गया है। पावर कंपनी के विद्युत कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने बताया की यह शिविर सभी प्रखंड मुख्यालयों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगाया जाएगा। इसमें बिजली बिल की गड़बड़ी के साथ बिजली मीटर की तकनीकी गड़बड़ी से जुड़ी शिकायतों का निष्पादन किया जाएगा। शिविर में अधिक से अधिक उपभोक्ता की भागीदारी हो,इसके लिए पिछले कई दिनों से क्षेत्र में प्रचार-प्रसार युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
Post a Comment