जमुई में लूट और खैर में हुई गोलीबारी मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश

👉

जमुई में लूट और खैर में हुई गोलीबारी मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश




- लूट मामले में तीन और गोलीबारी मामले में दो गिरफ्तार

- शारदा ज्वेलर्स से लूटी गई ढोलना और लाकेट बरामद


- लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

राजस्थानी में विश्वास के नाम जमुई: पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अगहरा नहर पुलिया के पास पदमावत निवासी संजय बंद की पत्नी सविता देवी के साथ हुई लूट तथा खैरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ स्थित बालू स्टाक प्वाइंट के मुंशी कुंदन राम पर हुई गोलीबारी मामले का सफल पर्दाफाश किया है। लूट मामले में तीन तथा गोलीबारी मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही शहर के थाना चौक स्थित शारदा ज्वेलर्स दुकान से लूटी गई ढोलना एवं छोटा लाकेट बरामद किया गया है। शुक्रवार को पुलिस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने दी। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को सविता देवी अपने देवर के साथ बाइक से हरला से अपने घर पदमावत लौट रही थी। इसी दौरान अगहरा पुलिया के पास पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उनका मंगलसूत्र, एक लाकेट, एक ढोलना एवं 1500 रूपया नगदी तथा उनके देवर का मोबाइल एवं 600 रूपया लूट लिया। घटना के बाबत सविता देवी के आवेदन पर जमुई नगर थाना में केस दर्ज किया गया जिसमें अचहरी निवासी शिवम कुमार को नामजद तथा चार अज्ञात को आरोपित किया गया। घटना के पर्दाफाश को लेकर सीडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष अरुण कुमार एवं तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त शिवम कुमार के अचहरी स्थित घर से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक को जब्त किया। इसके बाद घटना में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त बरुअट्टा निवासी सुभाष वर्मा को गिरफ्तार किया गया। सुभाष की निशानदेही पर अप्राथमिकी अभियुक्त कल्याणपुर निवासी गुडन तांती उर्फ विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इन दोनों की निशानदेही पर थाना चौक स्थित शारदा ज्वेलर्स दुकान से लूटी गई ढोलना एवं लाकेट को बरामद करने के साथ दुकानदार सतीश कुमार वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया। मामले में फरार शिवम की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार सुभाष वर्मा पर पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। एसपी ने बताया कि खैरा थाना क्षेत्र के कोल्हुा स्थित बालू स्टाक प्वाइंट के मुंशी कुंदन राम को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में नौ लोगों के खिलाफ नामजद तथा कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। दर्ज केस में कोल्हुआ निवासी दिवाकर राम, दिलीप राम, ललन राम, अशोक राम, भगवान राम, पिंटू राम, नरेश राम, संजय सिंह तथा दिलीप राम को आरोपित किया गया है। पिंटू राम को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शुक्रवार को दिवाकर राम को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त पवन राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। उक्त कार्रवाई में एसडीपीओ सतीश सुमन, खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन रावत, सफीकुर रहमान एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post