झाझा के एक गांव में ग्रामीणों ने एक दंपती को जूता का माला पहना गांव में घुमाया

👉

झाझा के एक गांव में ग्रामीणों ने एक दंपती को जूता का माला पहना गांव में घुमाया

- महिला पांच दिन पहले प्रेमी के साथ हो गई थी फरार

 

- महिला को किया अर्धनग्न, बाल काटे 

- थाना में केस दर्ज कराया


प्र


तिनिधि विश्वास के नाम जमुई: पांच दिन पहले प्रेमी संग फरार हुई एक महिला अपने सुसराल लौटी तो गांव के लोगों ने महिला और उसके पति के साथ अमानवीय व्यवहार किया। साथ ही एक वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने महिला का कपड़ा खोल दिया। चप्पल ओर जूते का माला दंपती को पहना ढोल बाजे के साथ पूरा गांव घुमाया। ग्रामीणों के इस हरकत के पीछे गांव की बेटी और बहु किसी के साथ प्रेम कर भागने पर इसी तरह सजा देने का मकसद बताया जा रहा। इससे आहत महिला ने थाना में एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के विरुद्ध एक मामला दर्ज कराया है। वहीं इंटरनेट पर दंपती का विडियो खूब वायरल हो रहा है। जिस पर कई लोगों ने ग्रामीणों के इस हरकत को गलत ठहराया। साथ ही कानूनी कारवाई की मांग की। पीड़ित महिला ने बताया कि पांच दिन पहले गांव के प्रेमी युवक केदार मंडल के साथ वह चली गई थी। उसके बाद अपने पति और बच्चे के पास सुसराल लौट आई। दो सितंबर की रात को गांव के गणेश मंडल, रवि मंडल, सुधीर, कारू, कल्लू, दामोदर, हरी, नारायण, अरुण, संगीता सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने एक मीटिंग कर दोनों पति पत्नी को घर से बाहर किया और दोनों के चेहरे पर मोबिल डाला और उसके बाल काटे। ग्रामीण बाल मुड़ने की बात कह रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने महिला का कपड़ा उतारा। जबकि दर्जनों ग्रामीण एवं बच्चे तमाशीन बनाए रहे। युवा  मोबाइल के माध्यम से वीडियो बनाते रहे।  दंपती रहम की भीख मांगते नजर आए। ग्रामीणों ने ढोल बाजे बुलाकर दंपती को चप्पल, जूता आदि का माला पहनाकर अर्धनग्न अवस्था में पूरा गांव घुमाया। इसके साथ गांव के लोग भी साथ घूमते नजर आए। किसी ने इसका विरोध नहीं किया। मानवता शर्मशार हो रही थी। इस दौरान ग्रामीणों कह रहे थे कि गांव की बहु बेटी को सही करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया है।  थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post