प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली:बुधवार को रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने टोल प्लाजा के समीप रह रहे चार महादलित परिवारों के बीच रजौली अंचल अधिकारी गुफरान मजहरी के उपस्थिति में बासिगत पर्चा का वितरण किया।इस संबंध में रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि सरकार के द्वारा भूमिहीन परिवारों के लिये रैन बसेरा योजना चलाया जा रहा है जिसमे वैसे परिवार जो बिहार के निवासी हैं और उनके पास जमीन नही है वैसे परिवारों के बीच रैन बसेरा योजना के तहत दो से पाँच डिसमिल भूमि देकर बसाने का प्रावधान है।उसी कड़ी में बुधवार को टॉल प्लाज़ा स्थित एनएच-20 के किनारे रह रहे भूमिहीन परिवारों के बीच बासिगत पर्चा दिया गया है।और साथ ही उन्होंने बताया कि बहुत जल्द इन सभी परिवारों के बीच आवास योजना सहित सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाया जायेगा।पर्चा पाने वाले लाभुकों में सीमा देवी पति कारू राजवंशी,पूनम देवी पति तेजन राजवंशी,फुतुल देवी और लक्ष्मीनिया देवी दोनों पिता नथुन राजवंशी शामिल हैं।इससे पूर्व बीते वर्ष 2022 में भी 8 भूमिहीन परिवारों के बीच बासिगत पर्चा दिया गया था।
----------------------
पर्चा पाकर खिल उठा महादलित परिवार का चेहरा : वही बासिगत पर्चा मिलने के बाद भूमिहीन महादलित परिवारों की खुशी देखते बन रही थी। इस संबंध में सीमा देवी,पूनम देवी, लक्ष्मीनिया देवी और पुतुल देवी ने बताया कि जमीन मिलने से अब हम लोगों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा और हम लोग भी अपने जमीन पर घर बना कर खुशहाल रहेंगे।
Post a Comment