सड़क हादसे में दो की मौत,स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी भिड़ंत

👉

सड़क हादसे में दो की मौत,स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी भिड़ंत



नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। स्कॉर्पियो और बाइक में सीधी टक्कर में स्कॉर्पियो चालक और बाइक सवार की मौत हुई है। घटना नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लेदहा गांव के पास की है। घटना के बाद मौके पर

अफरा-तफरी मच गयी। 

घटना के बाद मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बाइक सवार की पहचान दर्शन गांव निवासी मुन्नी राम के 28 वर्षीय पुत्र सत्यनारायण राम के रूप में की गई है जबकि स्कार्पियो चालक की पहचान गोविंदपुर ऊपर बाजार निवासी आनंदी यादव का पुत्र दिनेश यादव उर्फ छोटू के रूप में की गई है। 

बताया जाता है कि बाइक सवार गया में लाइब्रेरियन की परीक्षा देकर घर लौट रहा था तभी स्कॉर्पियों से सीधी भिड़ंत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

दो की मौत के बाद पहुंची जिप अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। दूसरी ओर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य अफरोजा खातुन ने मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि घटना काफी दुखद है। उन्होंने जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post