जजों के लैटर पर राहुल गांधी का रिएक्शन, बोले- मैं किसी भी मंच पर प्रधानमंत्री से बहस के लिए तैयार

👉

जजों के लैटर पर राहुल गांधी का रिएक्शन, बोले- मैं किसी भी मंच पर प्रधानमंत्री से बहस के लिए तैयार


 लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरण की वोटिंग हो चुकी है और बाकी बचे 4 चरणों के लिए मतदान होना अभी बाकी है. जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे नेताओं और राजनीतिक दलों की बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. इसी चुनावी समर में दो पूर्व जजों और एक पत्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को डिबेट करने का न्योता दिया. इस न्योते को राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जस्टिस लोकुर, शाह और पत्रकार एन राम की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिबेट के न्योते को स्वीकार कर लिया है. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि वो पीएम मोदी को जानते हैं, वो उनके साथ डिबेट नहीं करेंगे. लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा, "मैं 100% किसी भी मंच पर प्रधानमंत्री से ‘जनता के मुद्दों’ पर डिबेट करने को तैयार हूं, पर मैं उन्हें जानता हूं, वो 100% मुझसे डिबेट नहीं करेंगे." राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अगर पीएम मेरे साथ डिबेट नहीं करना चाहते हैं तो हमारी पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ डिबेट कर सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post