भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन का परमान लेकर उनके दरवाजे तक पहुंचे एसडीओ
प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली: एसडीओ आदित्य कुमार पियूष रजौली अनुमंडल के मेसकौर प्रखंड में मंगलवार को भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन बंदोबस्ती कर जमीन बंदोबस्ती का परमान लेकर उन भूमिहीन परिवारों के दरवाजे पर पहुंचे और उन्हें जमीन का मलकाना हक का परमान दिया। जमीन का मालिकाना हक्का परमान मिलने के बाद उन परिवारों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। साथ ही उन सभी परिवारों को यह लग रहा था कि आज सरकार उनके दरवाजे पर पहुंचकर उन्हें जमीन का मलिकना हक का प्रमाण पत्र दिया है। सभी ने एसडीओ को धन्यवाद दिया। एसडीओ ने बताया कि इन लोगों के पास जमीन नहीं होने के कारण आवास योजना का लाभ भी इन लोगों को नहीं मिल पा रहा था।अब आवास योजना सहित सरकार की ओर से चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी इन लोगों को अति शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा। इसको लेकर संबंधित योजनाओं के अधिकारियों को इन सभी को लाभ पहुंचाने को लेकर निर्देशित किया गया है। अभी तक 52 लोगों को जमीन का परमान दिया गया है। अन्य लोगों को जिनके पास जमीन नहीं है, वैसे सभी लोगों को चिन्हित कर जल्द से जल्द जमीन का मालिकाना हक बंदोबस्ती कर देने का काम कियाजा रहा है। इस मौके पर मेसकौर प्रखंड के सीओ उपस्थित रहे।
Post a Comment