शहर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा

👉

शहर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा



सड़क का कब्जा करने वाले लोगों से वसूला गया जुर्माना

अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतरे सदर एसडीएम 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

नवादा शहर में मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। मुख्य रूप से मेन रोड में कार्रवाई की गई। सदर एसडीएम अखिलेश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सड़क का अवैध कब्जा करने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला गया। 

शहर के मेन रोड में सदर एसडीएम के नेतृत्व में नगर परिषद के अधिकारियों व पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया। साथ ही स्थाई दुकानदारों को भी फटकार लगाई गई। एसडीएम ने बताया कि कुल 14 हजार 200 रुपये जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों से शहर को जाम मुक्त रखने में सहयोग करने की अपील की। कहा कि बार-बार अतिक्रमण करने पर चेतावनी दी जा रही है। बावजूद लोग नहीं मान रहे, यह कतई उचित नहीं है। आम जनमानस के हितों का ख्याल रखते हुए सड़कों का अतिक्रमण नहीं करें। एसडीएम ने यह भी बताया कि सदर अस्पताल के बाहर अवैध तरीके से खड़ी एंबुलेंस के चालकों पर भी कार्रवाई की गई। उनका भी चालान काटा गया है और सख्त हिदायत दी गई है कि अस्पताल के पास गाड़ी नहीं खड़ी करें।

---------

कलरफुल बॉक्स में लगाएं

शहर में सुबह 6 से रात 9 बजे तक नो इंट्री

शहर में जाम की समस्या को देखते हुए नो इंट्री के समय में बदलाव किया गया है। सदर एसडीएम अखिलेश कुमार ने बताया कि अब सुबह 6 बजे से ही शहर में नो इंट्री लागू कर दिया गया है और यह रात 9 बजे तक लागू रहेगा। इस अवधि में बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश पर रोक रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post