प्रतिनिधि, विश्वास के नाम मेसकौर :
मेसकौर पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी कर चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात छापेमारी कर तेतरिया मोड़ से चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। मोटरसाइकिल की कागजात की मांग करने पर युवकों ने कागजात नहीं होने की बात कही। गिरफ्तार युवकों में सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मिल्की बेलदारी निवासी राजू चौहान का पुत्र बजरंगी कुमार, सराय बेलदारी निवासी वीरेन्द्र यादव का पुत्र पिंटू कुमार और मेसकौर निवासी उदय चौधरी का पुत्र सोनू कुमार व अवधेश प्रसाद का पुत्र कुन्दन कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी करना एक संज्ञेय अपराध है। सुसंगत धाराओ के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर चारों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Post a Comment