पर्व में चुस्त-दुरूस्त रहेगी विधि व्यवस्था, पुलिस चौकस

👉

पर्व में चुस्त-दुरूस्त रहेगी विधि व्यवस्था, पुलिस चौकस



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम हिसुआ

गणेश पूजा को शांति एवं सद्भाव के साथ सम्पन्न कराने को लेकर हिसुआ थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कामिनी कौशल ने की। बैठक में समिति के लोगों से गणेश प्रतिमा बैठाये जाने वाले प्रमुख स्थलों की जानकारी प्राप्त की गई। थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह ने उपस्थित सभी लोगों से गणेश पूजा शांति पूर्वक सम्पन्न कराने की अपील की। पर्व के दौरान किसी भी प्रकार के अफवाहों से लोगों को बचने की सलाह दी। लोगों को आश्वासन देते हुए बताया कि पर्व त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी। इस दौरान शहर के प्रमुख स्थलों पर पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। अशांति फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह, एसआई अशोक राम, जिला पार्षद रंजीत कुमार सिंह ऊर्फ चुन्नू सिंह, पूर्व मुखिया अरुण कुमार, वार्ड पार्षद शंभू शर्मा, राजद नेता शशिध्वज वर्मा अरविन्द सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post