बाइक की टक्कर से महिला की मौत, कोहराम

👉

बाइक की टक्कर से महिला की मौत, कोहराम



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

नवादा नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान खरीदी बीघा मोहल्ले के ही रहने वाली सिया देवी के रूप में की गई है। मृतका की बेटी सुनीता देवी ने बताया कि मां गौशाला में गाय को चारा देने के लिए जा रही थी। तभी तेज रफ्तार में रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद मेरी मां रोड पर गिर गई और काफी जख्मी हो गई। जख्मी हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बाइक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। धक्का मारने के बाद बाइक चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। इधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Post a Comment

Previous Post Next Post