प्रतिनिधि विश्वास केनाम गोविंदपुर:
जिला मुख्यालय स्थित हरिश्चंद्र स्टेडियम में चल रहे जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में गोविंदपुर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया है। अंडर 14 की योग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय गोविंदपुर की छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पाकर परचम लहराया। इसी तरह अंडर 17 योग प्रतियोगिता में तीनों स्थान पर पाकर नाम रोशन किया। यह जानकारी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. रवि शंकर कुमार ने दी है।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि अंडर 14 योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा कुमारी, द्वितीय स्थान सोनम कुमारी एवं तृतीय रिंपी कुमारी ने प्राप्त किया है। जबकि अंडर 17 योग प्रतियोगिता सोनम कुमारी प्रथम, ब्यूटी कुमारी द्वितीय तथा ज्योति कुमारी ने तृतीय स्थान लाकर विद्यालय सहित गोविंदपुर प्रखंड का मान बढ़ाया है। अब यह सभी चयनित बच्चियां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगी।
गौरतलब है कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में हरिश्चंद्र स्टेडियम में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, दौड़, कुश्ती, योग, हैंडबॉल, शतरंज, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल आदि खेलों में प्रतिभागी शामिल हुए हैं। प्रधानाध्यापक डॉ. रवि शंकर कुमार सहित शिक्षक ओम हरि पासवान, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, शमसुद्दीन अंसारी, पुष्पा कुमारी, भावना चंद्र सुधाकर, आशीष पटेल, कादंबरी तिवारी, बिंदु कुमारी, महेश मिस्त्री, रेखा कुमारी एवं अंकित सोनी ने खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को बधाई दी है।
Post a Comment