काला बिल्ला लगाकर नर्सिंग स्टाफ ने जताया विरोध

👉

काला बिल्ला लगाकर नर्सिंग स्टाफ ने जताया विरोध



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

जिलेभर में नर्सिंग स्टाफ ने सोमवार से ही एनएमओपीएस के राष्ट्रीय टीम के आह्वान पर ऑल इंडिया नर्सिंग एसोसिएशन के बैनर तले पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए काला सप्ताह मना रहे हैं। इसके तहत 6 सितंबर तक अपने कार्य स्थल पर काला बिल्ला लगाकर विरोध कर रहे हैं। सभी एनपीएस कर्मचारी, स्टाफ नर्स, ग्रेड ए व सभी कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध कर प्रदर्शन किया। पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की गई। स्टाफ नर्स ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा एनपीएस के बाद नई स्कीम यूपीएस लाया गया, जो सभी कर्मचारियों के हित में नहीं है। इसलिए हम लोग लगातार एनपीएस और यूपीएस के विरुद्ध लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे। एनपीएस और यूपीएस का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को भी नर्सिंग स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मचारी कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। 6 सितंबर तक काला सप्ताह मनाएगा। सभी सरकारी कर्मचारी 6 सितंबर तक अपने हाथों में काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम का अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिन्हा, सोनी कुमारी, ममता कुमारी, संदीप कुमार, अमित कुमार, रागिनी कुमारी, नीलकमल कुमारी, रेखा कुमारी, सुमन सौरभ, सोनी वर्मा, प्रियंका कुमारी, संजू कुमारी, लोपामुद्रा, स्वामी भारती, संजू कुमारी, लूसी कुमारी नीलम कुमारी अंशु कुमारी, रेणु कुमारी, मीना सिन्हा, नीतू कुमारी, रीना लता, सुप्रिया भारती, कर्मचारी संघ की सचिव किशोरी सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post