95 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार,बाइक जप्त

👉

95 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार,बाइक जप्त

प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली


:बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के फुलवरिया डैम के समीप से महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक शराब कारोबारी बाइक से फुलवरिया डैम के रास्ते शराब लेकर जा रहा है।सूचना के आलोक में पुलिस पदाधिकारी को उक्त स्थल पर भेजा गया।जैसे ही शराब कारोबारी की नजर पुलिस पर पड़ी वैसे हीं भागने का प्रयास करने लगा जिसके बाद पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।गिरफ्तार शराब कारोबारी के पास से 95 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है।साथ ही शराब के कारोबार में प्रयुक्त होने वाले ग्लैमर बाइक संख्या बीआर 21 टी 0140 को भी जप्त कर थाना लाया गया है।गिरफ्तार कारोबारी की पहचान थानाक्षेत्र के रामदासी निवासी कुलदीप यादव के पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है।गिरफ्तर कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post