नोटिस का तामिला करते हुए करें आवश्यक कार्रवाई

👉

नोटिस का तामिला करते हुए करें आवश्यक कार्रवाई



14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

14 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठकों का दौर जारी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कुमारी सरोज कीर्ति ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में जिला जज सह सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में बैठक हुई। जिसमें सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के अधिक से अधिक निष्पादन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। सचिव ने बैठक में उपस्थित परिवहन विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु पक्षकारों को नोटिस निर्गत करते हेतु आवश्यक कार्रवाई करें ताकि लोग जागरूक होकर इसका लाभ उठा सकें। 


ग्राम कचहरी के वादों के निष्पादन के लिए हुई बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत में नवादा न्यायमंडल के सभी न्यायालयों में लंबित सुलह योग्य वन वादों एवं ग्राम कचहरी में लंबित वादों के अधिक से अधिक सुलह के आधार पर निष्पादन करने के संबंध में चर्चा की गयी। सचिव कुमारी सरोज कीर्ति ने बैठक में उपस्थित पंचायती राज विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रकार के सुलहनीय मामले में पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें एवं ग्राम कचहरी के सुलहनीय योग्य लंबित वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में दाखिल किया जाय। ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय मामले का निष्पादन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जाय।

Post a Comment

Previous Post Next Post