जाइलो कार में बने तहखाने से 276 बोतल शराब बरामद
उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम गोविंदपुर :
उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आलोक में गोविंदपुर रोड पर सीमा के पास एक जाइलो कार में बने दो तहखानों से भारी मात्रा में शराब बरामद की। कुल 276 बोतलों में 103 लीटर विदेशी शराब कार से जब्त की गई। सभी ब्रांड रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की और इंपिरियल ब्लू प्रीमियम व्हिस्की की 375 एमएल की बोतल हैं। मौके पर कार में सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार आरोपित बोकारो जिला के रहने वाले हैं। शराब तस्करों ने टीम को बताया कि वे लोग बोकारो से शराब लेकर परसा जिला सारण जा रहे थे। गिरफ्तार शराब तस्करों में हरे राम भगत उम्र 45 वर्ष करीब पिता स्वर्गीय वाइन भगत ग्राम सेक्टर 9 बी, 11 स्ट्रीट झोपड़ी थाना हरला जिला बोकारो, स्थाई पता ग्राम मुबारकपुर थाना सिसवन जिला सिवान, अशोक कुमार सहनी, उम्र 35 वर्ष करीब, पिता स्वर्गीय हरेंद्र साहनी ग्राम सेक्टर 9बी रोड 11 स्ट्रीट के पास झोपड़ी थाना हरला जिला बोकारो एवं प्रमोद कुमार उम्र 45 वर्ष करीब पिता केदार महतो ग्राम सेक्टर 9बी रोड हरला बोकारो शामिल हैं। छापामारी दल का नेतृत्व सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध निरंजन कुमार ने किया।
Post a Comment