कमरे में सो रहे मां-बेटे को बंद कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
रोह थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव में मंगलवार की देर रात हुई वारदात
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रोह :
रोह थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने घर में अपने-अपने कमरे में सो रहे मां-बेटे को बंद कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने 20 लाख रुपये के जेवरात, 50 हजार रुपये नगद समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ कर लिया और आसानी से फरार हो गए। सुंदरा गांव निवासी गोरेलाल महतो के घर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
बताया जाता है कि गोरेलाल का भाई बसंत कुमार व उसकी मां राधा रानी अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। अपराधी घर के पिछवाड़े के रास्ते अंदर घुसे और दोनों के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद बेशकीमती जेवरात, नगदी समेत अन्य सामानों को चुराकर चंपत हो गए। अगले दिन सुबह नींद खुलने पर मां-बेटे ने पाया कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। तब उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद उनके कमरों का दरवाजा खोला गया। कमरे से बाहर निकलने पर देखा कि घर में सामान तितर-बितर हैं। तलाशी लेने पर 20 लाख रुपये के जेवरात, 50 हजार रुपये नगद, पीतल के बर्तन समेत अन्य सामान गायब हैं। तत्काल इसकी सूचना रोह थाना की पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। साथ ही मामले के उद्भेदन के लिए एफएसएल की टीम बुलाई जा रही है। इधर, चोरी की घटना के बाद परिजनों के होश उड़ गए। सुबह में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उनके घर के बाहर जुट गई। लोग घटना से हतप्रभ थे।
घर से चंद दूरी पर मिली दो अटैची
जेवरात और रुपए आलमीरा में रखे हुए थे। चोरों ने आलमीरा को तोड़कर घटना को अंजाम दिया। जबकि ट्रंक में रखे हुए पीतल के बर्तन भी चुरा लिया। घटना स्थल से चंद दूरी पर दो अटैची पाया गया। जिसका सामान भी वहीं पर बिखरा पड़ा था।
तकनीकी जांच में जुटी रोह पुलिस
रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय ने बताया कि इस मामले में पीड़ित बसंत कुमार के द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसमें करीब 15-20 लाख रुपए के जेवर और 50 हजार रुपए नगद चोरी होने की बात कही गई है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस तकनीकी एवं वैज्ञानिक आधार पर मामले के उद्भेदन के प्रयास में जुटी है।
Post a Comment