आठ पेज का कस्टमर डाटा शीट, तीन मोबाइल व एक एटीएम कार्ड बरामद
शाहपुर थाना क्षेत्र के रेवरा गांव स्थित बगीचे में पुलिस ने की छापेमारी
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम काशीचक :
शाहपुर थाना क्षेत्र के रेवरा गांव के एक बगीचे में पुलिस ने छापेमारी कर ठगी करते रंगेहाथों दो किशोर समेत तीन लोगों को पकड़ लिया। दोनों विधि विरुद्ध किशोरों को निरुद्ध किया गया। वहीं गिरफ्तार रेवरा गांव के सुबोध सिंह के पुत्र अमित कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बीच सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, एक अन्य गिरफ्तार ठग पुलिस की गाड़ी से कूदकर भाग निकला। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से आठ पेज का कस्टमर डाटा शीट, तीन मोबाइल फोन व एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेवरा गांव के एक बगीचे में साइबर अपराधियों का जमावड़ा है। जो मुद्रा फाइनेंस व अन्य विभिन्न कंपनियों में लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर रही हैं। एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर शाहपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। एसआईटी ने बगीचे की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की। हालांकि पुलिस को साइबर ठग भागने लगे। इस बीच पुलिस ने दो किशोर समेत तीन को पकड़ लिया। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि एक अन्य को भी पकड़ा गया था। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर गाड़ी से कूदकर भाग निकला। इधर, पुलिस ने तीनों को थाना लाकर गहन पूछताछ की। जिसमें साइबर ठगों ने पुलिस को बताया कि वे सभी मुद्रा फाइनेंस समेत अन्य कंपनियों में लोन दिलाने के बहाने ठगी कर रहे थे। इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है। गौरतलब है कि इन दिनों साइबर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है।
अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रही पुलिस
बदलते दौर में अपराधियों ने आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए आधुनिकता की राह को पकड़ा है। पुलिस भी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए उन अपराधियों तक पहुंच रही है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि कुछ विशेष प्रकार की तकनीक से पुलिस को अपराधियों के जमावड़े की जानकारी मिल जाती है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंच जाती है और अपराधियों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लेती है।
साइबर ठगों में मच गया हड़कंप
पुलिस की बढ़ती दबिश के बाद साइबर ठगों में हड़कंप मच गया है। अलग-अलग गिरोह के कई सरगना ने अपना ठिकाना बदल लिया है। कहा जा रहा है कि सरगना महानगरों की ओर रूख कर चुके हैं और पुलिस की कार्रवाई थमने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि उनके गुर्गे अभी गांवों में ही बैठकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। गांव के बाग-बगीचे और खलिहानों से ऑनलाइन ठगी का धंधा संचालित हो रहा है। लेकिन पुलिस जिस प्रकार से लगातार कार्रवाई कर रही है, उससे साइबर ठगों में हड़कंप मचा है।
Post a Comment