रहुई पुलिस ने टोटो लूट के गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

👉

रहुई पुलिस ने टोटो लूट के गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार


नालन्दा प्रतिनिधि विश्वास के नाम 


नालंदा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए टोटो लूट के एक अंतरजिला संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 2 देशी पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस, 1 कार और 3 लूटी गई टोटो बरामद की है।


पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह संगठित तरीके से टोटो चालकों को निशाना बनाता था। वे चालकों को भाड़े पर बुलाकर सुनसान जगहों पर ले जाते थे और उन्हें नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश कर देते थे। इसके बाद वे टोटो लूटकर फरार हो जाते थे।


पुलिस को इस गिरोह के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि वे रहुई थाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। रहुई थानाध्यक्ष ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंदिलपुर मोड़ के पास एक संदिग्ध गाड़ी को रोका। गाड़ी चालक भागने लगा जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को दो देशी पिस्तौल, चार जिंदा गोली और नींद की गोलियां मिली।


पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।



पकड़े गए आरोपियों में चंदन कुमार (सरगना), चंदन साव, राजीव कुमार, राजा कुमार और धीरज कुमार शामिल हैं। मुख्य सरगना को छोड़ सभी आरोपी पटना जिले के रहने वाले हैं।


पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर नालंदा जिले के विभिन्न थानों में दर्ज टोटो लूट की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने लूटी गई तीन टोटो भी बरामद की है।


इस गिरोह का सरगना चंदन कुमार है जो अस्थावां थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह काफी समय से सक्रिय था और कई टोटो लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post