प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली
गुरुवार को
थाना क्षेत्र के हरदिया डैम के पास से पुलिस ने 130 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शराब कारोबार में उपयोग होने वाली होंडा शाइन नामक कंपनी के दो बाइक को भी जप्त कर लिया गया।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रजौली पुलिस ने हरदिया डैम के पास से 130 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही होंडा शाइन नामक कंपनी की दो बाइक को भी जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान भौर गांव निवासी बालेश्वर यादव के बेटे राजदेव यादव के रूप में की गई है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज पर उत्पाद अधिनियम के नए कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Post a Comment