30 अगस्त को थाली थाना क्षेत्र के खखंदुआ स्थित क्रशर में हुई थी मारपीट
1 सितंबर को घायल गार्ड की इलाज के दौरान हो गई थी मौत
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
थाली थाना क्षेत्र के खखंदुआ स्थित भगवती स्टोन क्रशर गार्ड विनोद सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपित कारू यादव खखंदुआ गांव के ही कुलदीप यादव का पुत्र है। उसे पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसके ससुराल गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव से गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि खखदुआं गांव स्थित भगवती स्टोन क्रशर में गार्ड के रूप में तैनात विनोद सिंह, निराला जी, देवेन्द्र प्रसाद सिह एवं विकाश कुमार के साथ 30 अगस्त को गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की थी। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी विनोद की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। घटना के बाबत एक अन्य गार्ड विकास कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया था। गार्ड की मौत के बाद मृतक के पुत्र रोहित कुमार के फर्द बयान उक्त को इस कांड के साथ संलग्न कर घटना के आलोक में एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था। कांड के अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त कारू यादव को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है। छापेमारी टीम में थाली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, पुअनि गिरधारी सहनी, पुअनि नवनीत कुमार, परिक्ष्यमान चांदनी कुमारी आदि शामिल थे।
Post a Comment