Patna:पूर्व उपमुख्यमंत्री का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

👉

Patna:पूर्व उपमुख्यमंत्री का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

हुए नेता, पक्ष-विपक्ष ने जताया शोक

प्र



तिनिधि विश्वास के नाम पटना: 

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार की देर शाम पटना के दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बिहार भाजपा के सभी बड़े नेता उपस्थित रहे। 

सुशील मोदी की पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना करीब 2 बजे लाया गया था। वहां से सीधे उनके पार्थिव शरीर को राजेंद्र नगर स्थित उनके निजी आवास पर ले जाया गया। जहां अंतिम दर्शन के लिए लोग उपस्थित हुए। अंतिम संस्कार से पहले पार्थिव शरीर को बीजेपी ऑफिस लाया गया। जहां कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,  विजय सिन्हा, नंदकिशोर यादव, डॉ. प्रेम कुमार सहित कई केंद्रीय मंत्री व बिहार सरकार के मंत्री मौके पर उपस्थित रहे। सुशील मोदी की मौत की खबर के बाद पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पक्ष हो या विपक्ष सभी एक साथ इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है। सभी के आंखें नम हैं और नम आंखों से सभी ने श्रद्धांजलि दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके मौत की खबर से काफी दुखी हैं। 

-----

श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए नवादा के भाजपा नेता व कार्यकर्ता

नवादा। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर बिहार प्रदेश भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। जिसमें नवादा जिला भाजपा से पूर्व जिला अध्यक्ष विनय कुमार, शशिभूषण बब्लू, जिला महामंत्री विजय कुमार पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, रंजित यादव, डॉक्टर महेश कुमार, महेश कुमार फुही, सुधीर सिंह सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित हुए और श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post