Nawada: रजौली में पहली बार लगा डिज्नीलैंड मेला

👉

Nawada: रजौली में पहली बार लगा डिज्नीलैंड मेला


टावर झूला, ड्रैगन, ब्रेक डांस व नौका झूला रहेगा आकर्षण का केंद्र 


प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 


रजौली में पहली बार डिज्नीलैंड का मेला लगा है। गर्मी की छुट्टी को देखते हुए बच्चों के लिए यह मेला काफी उत्साहित करने वाला है। यह मेला रजौली बस स्टैंड से संगत रोड जाने के क्रम चांदनी चौक के पास ड्योढी के सामने लगा हुआ है। सोमवार की देर शाम डिज्नीलैंड मेला का उद्घाटन रजौली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी के द्वारा किया गया। डिज्नीलैंड मेला के मैनेजर रंजीत साव ने मुख्य पार्षद प्रतिनिधि और सहायक अग्निशाम पदाधिकारी को गुलदस्ता व शॉल देकर स्वागत किया।

डिज्नीलैंड मेला में कई प्रकार के खेल तमाशे लगे हैं। जैसे ब्रेक डांस, टावर झूला, ड्रैगन ट्रेन, नौका झूला समेत कई प्रकार के झूले लगे हैं। वहीं छोटे-छोटे बच्चों के लिए मिक्की माउस, छोटा ट्रेन, स्कॉर्पियो, जंपिंग झूला, चांद तारा व गाड़ी झूला लगे हुए हैं। इस डिज्नीलैंड मेला में खरीददारी करने के लिए कई प्रकार के मीना बाजार भी लगे हुए हैं। मेला में घूमने आने वाले लोगों के लिए खाने पीने के लिए चाट, गुपचुप, चाऊमीन, इटली, भेल पुरी, बर्फ, केक के दर्जनों प्रकार के अस्थाई दुकानें व ठेले लगे हुए हैं। वहीं फैमिली के लिए कई रेस्टोरेंट भी लगे हुए हैं। डिज्नीलैंड मेला रजौली में पहली बार लगा है। जिसको लेकर रजौली वासियों में बच्चों के साथ-साथ बड़े लोग में भी काफी उत्साह और खुशी देखा जा रहा है। यह मेला लगभग एक महीना तक के लिए लगाया गया है।

डिज्नीलैंड मेला के मैनेजर ने बताया कि सोमवार को मेला का उद्घाटन किया गया है। मंगलवार से मेला का प्रचार-प्रसार रजौली क्षेत्र में जोर-शोर से किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मेले में आकर मेले का रौनक  बढ़ाएं। कोलकाता से आए कारीगरों ने मेले को नए रंग व नए लुक में सजावट की है। जो काफी आकर्षक लग रही है।

आपको बता दें कि मेले के लिए इसमें दो गेट बनाए गए हैं। जिसमें से एक गेट प्रवेश के लिए बनाए गए हैं। वहीं दूसरी गेट निकासी के लिए बनाए गए  हैं। यह मेला लगभग एक महीने के लिए लगा है। प्रत्येक दिन मेला संध्या 4 बजे से रात 10 बजे तक चालू रहेंगे।

उद्घाटन के मौके पर प्रोफेसर रिषी कपूर उर्फ रिषी राजवंशी, समाजसेवी टिंकू राजवंशी, चंदन कुमार, शंकर सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।


डिज्नीलैंड मेला में प्रवेश करने के लिए लगेगा 10 रुपए का टिकट


डिज्नीलैंड मेला के मैनेजर रंजीत साव ने बताया कि मेला में प्रवेश करने के लिए 10 रुपए का टिकट लगेगा। उसके बाद मेला के अंदर जाकर लोग मेला देखेंगे।

उन्होंने बताया कि अभी दो दिनों तक प्रवेश टिकट नही लगेगा। लेकिन दो दिनों के बाद से प्रवेश करने के लिए ₹10 का टिकट लिया जाएगा। उसके बाद प्रवेश कर लोग मेला का आनंद लेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post