जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूब चली तलवार और कुल्हाड़ी, आधा दर्जन लोग घायल

👉

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूब चली तलवार और कुल्हाड़ी, आधा दर्जन लोग घायल

- दोनों पक्ष के आवेदन पर थाना में केस दर्ज

- मामले की जांच में जुटी पुलिस


प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई: झाझा थाना क्षेत्र के भेलविंदा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इस दौरान दोनों पक्ष से कुल्हाड़ी, तलवार, लाठी और डंडा से प्रहार किया गया। घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया। दोनों पक्ष की ओर से थाना में केस दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि गांव के राजू राय अपने घर पर काम कर रहे थे। इसी समय पड़ोस के संतोष राय, विजय राय, नारायण राय, रमजी देवी, सुनीता देवी लाठी, कुदाल, कुल्हाड़ी से लैस होकर वहां आ धमके और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। पीड़ित के भाई सुरेश राय ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। बचाने आए राजू राय, उनकी पत्नी रेखा देवी, बेटी फूलकुमारी, पुत्र अनिल कुमार के साथ भी मारपीट की। इस दौरान राजू की पत्नी के गले से चांदी की सिकड़ी छीन ली गई। दूसरे पक्ष से रूपण राय की पत्नी रमनी देवी ने राजू राय, सुरेश राय, रेखा देवी, बेबी देवी, फुलवा कुमारी, अनिल कुमार, राजू राय के साला को आरोपित बनाते हुए कहा है कि बिना बंटवारा किए सभी लोग जमीन पर घर का निर्माण कर रहे थे। मेरे पति रूपण राय एवं गोतिनी लडुआ देवी रोकने गए तो आरोपितों ने तलवार व लाठी से दोनों पर प्रहार कर कर घायल कर दिया। दोनों पक्ष के घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दोनों पक्ष के आवेदन पर केस दर्ज करने की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post