पाइप लीकेज होने के कारण महीनों से सड़कों पर बह रहा सैकड़ो लीटर पानी

👉

पाइप लीकेज होने के कारण महीनों से सड़कों पर बह रहा सैकड़ो लीटर पानी

जिंदल के सुपरवाइजर ने कहा गुरुवार को पाइप में हो रही लीकेज की समस्या को कर दिया जाएगा ठीक 


प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली



कहीं भीषण गर्मी के कारण जल संकट की स्थिति बनी है तो कहीं खुलेआम सैकड़ो लीटर पानी सड़कों पर बह रहे हैं। भीषण गर्मी में जल संकट के इस दौर में रजौली के महसई मुहल्ले में दो पाइप में लीकेज होने की वजह से प्रतिदिन सड़कों पर सैकड़ो लीटर पानी बर्बाद होकर बह रहे हैं। यह स्थिति लगभग एक महीने से पाइप में लीकेज होने के कारण हो रही है।

आपको बता दें कि नल का जल से लोगों के घरों में प्रतिदिन पानी से कई कार्य किए जाते हैं। लेकिन पाइप लीकेज होने के कारण घर तक सही से पानी की आपूर्ति नहीं पहुंच पा रहा हैं। नल का जल सड़क पर खुलेआम बह रहा है। जिसे देखने वाला भी कोई नहीं है।

इस संबंध में पीएचईडी के कर्मी से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह नल जल का पाइप जिंदल कंपनी का है। हमने जिंदल वाले को कई बार इसकी सूचना दी है। लेकिन जिंदल वाले ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

इसके बाद जिंदल कंपनी के सुपरवाइजर मोहन से इसके बारे में जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में मेरे पास अभी तक कोई सूचना नहीं आई है। अगर मेरे पास पाइप लीकेज होने की समस्या से संबंधित कोई सूचना आती है तो हमलोगों के द्वारा फीटर को भेज कर तुरंत ठीक करवा दिया जाता है। रजौली के महसई मोहल्ले में पाइप में लीकेज होने से सड़कों पर पानी बह रहा है तो गुरुवार को इससे निजात मिल जाएगा। गुरुवार को फीटर को भेज कर इसे ठीक कर दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post