आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों को दिया गया टीएचआर

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों को दिया गया टीएचआर

टीएचआर में लाभार्थियों को मिला चावल, दाल और सोयाबीन


प्रतिनिधि, विश्वास के नाम, रजौली



टीएचआर दिवस पर बुधवार को रजौली प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा लाभार्थियों के बीच टेक होम राशन का वितरण किया गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक टीएचआर दिवस पर रजौली प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र-महसई प्रथम पर सेविका पुष्पा कुमारी, महसई द्वितीय पर रेणु कुमारी, महसई तृतीय पर स्मिता कुमारी, मिनी केंद्र महसई पंचम पर रीना कुमारी, उपरटंडा में पल्लवी कुमारी, तकिया मोहल्ला में पूजा कुमारी, सिनेमा हॉल में पुष्पलता सिन्हा, सतीस्थान में कुसुम सिन्हा, घसियाडीह में सुनीता कुमारी, मंझला, हरदिया, चितरकोली, सतगीर, सिमरकोल, कारीगांव, बहादुरपुर, अमावां, महियारा, परमेश्वर बिगहा, अंधरबारी, मुरहेना, बाराटांड में शमीना खातून, माधोरामपुर, सलेमपुर, मननपुर, नेमनबिगहा, रतनपुर, उस्मान, माथाडीह, तारगीर समेत रजौली प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं ने 6 माह से 3 वर्ष के कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं व धात्री एवं प्रसूति महिलाओं को घर ले जाने के लिए निर्धारित मात्रा में चावल, दाल और सोयाबीन का वितरण किया। 

सीडीपीओ सीता कुजूर ने बताया कि रजौली प्रखंड के लगभग 190 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों के बीच आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा टेक होम राशन का वितरण किया गया। टेक होम राशन में महिलाओं व बच्चों को चावल, दाल और सोयाबीन दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीने की 15 या 17 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण किया जाता है। लेकिन इस बार 22 मई को टीएचआर का वितरण किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post