गृह और वित्त मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी

गृह और वित्त मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी

नॉर्थ ब्लॉक पुलिस कंट्रोल रूम को ई-मेल मिला

वरीय संवाददाता विश्वास के नाम


दिल्ली :दिल्ली को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार निशाना गृह और वित्त मंत्रालय था। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल मिला है।

दिल्ली फायर सर्विस को 3 बजे इसकी सूचना मिली। इसके बाद मौके पर दमकल की दो गाडिय़ां भेजी गईं। दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड की टीम को भी एक्टिव किया गया। हालांकि जांच के बाद कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिला है। इस महीने एक मई से यानी 22 दिन में बम धमकी की ये पांचवीं घटना है। इसी महीने की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 से ज्यादा स्कूलों को ऐसी ही धमकी वाला ईमेल मिला था। 8 दिन पहले भी दिल्ली के 7 बड़े अस्पतालों और देश के सबसे सुरक्षित जेल तहाड़ को भी बम से उड़ाने वाले मेल भेजे गए थे। इसके पहले 10 से ज्यादा एसरपोर्ट को भी ऐसी धमकी मिल चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post