बगीचे में देसी थरनट लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस घर से उठाकर ले आई थाने, खंगाल रही है अपराध की कुंडली

बगीचे में देसी थरनट लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस घर से उठाकर ले आई थाने, खंगाल रही है अपराध की कुंडली

 



नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले की पकरीबरावां थाना क्षेत्र में एक अपराधी को देसी थरनट व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचाना थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी नीतीश कुमार पिता रामवृक्ष यादव के रूप में की गई है। पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है। 

पकरीबरांवा एसटीपी महेश चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि विशनपुर गांव में नीतीश कुमार नाम का युवक थरनट लेकर गांव में लहरा रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची और युवक को उसके घर के पीछे बने बागीचे से हथियार के साथ गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ कर रही है। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक की कुंडली खंगाली जा रही है। साथ ही वह किस इरादे से शस्त्र लेकर निकला था, इसके बारे में भी जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है। 

बता दें कि जब युवक हथियार दिखा रहा था  तो गांव वालों में दहशत का माहौल कायम हो गया था।  अगर समय रहते पुलिस गांव नहीं पहुंचती तो एक बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post