थमने का नाम नहीं ले रहा अग्निकांड का तांडवTANDAV

👉

थमने का नाम नहीं ले रहा अग्निकांड का तांडवTANDAV


-सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं का फसल जलकर खाक

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में आग का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिसुआ क़े बढौना गांव में 150 एकड़ जमीन में लगी गेहूं फसल में आग लगने की चर्चा पर विराम भी नहीं लगा कि वारिसलीगंज व काशीचक से आग की सूचना ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया।

गेहूं के खेत मे उठे शोले ,देखते ही देखते खाक हो गई। सैकड़ों बीघा में लगे किसानों की फसल धू धू कर जलती देख किसानों की आंखों से आंसू छलक उठे। 

घटना काशीचक थाना क्षेत्र के सुभानपुर पंचायत के डिहरी गांव की है। 

फसल में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना पर पहुंची अग्निशामक की टीम आग बुझाने में जुटी है ।

दूसरी घटना वारिसलीगंज  थाना क्षेत्र के हाजीपुर पंचायत के मय गांव की है । सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की फसल में आग लगने से किसानों में अफरातफरी मची है। 

फिलहाल फसल में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है सूचना पर पहुंची अग्निशामक की टीम आग बुझाने में जुटी है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post