चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे व्यय प्रेक्षक

👉

चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे व्यय प्रेक्षक


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, स्वतंत्र एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा व्यय प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

विजय कुमार मंगला व्यय प्रेक्षक (आईआरएस-2012), जिनका मोबाईल नम्बर-8235137748 है तथा सम्पर्क पदाधिकारी जय प्रकाश शर्मा, वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी (मु0), जिनका मोबाईल नम्बर 9234297789 है। व्यय प्रेक्षक को सुझाव/शिकायत प्रस्तुत करने के लिए जिला अतिथि गृह में सम्पर्क किया जा सकता है। 

सीएन श्रीधारा (आईएएस-2012), सामान्य प्रेक्षक जिनका मोबाईल नम्बर -8409903867 है तथा सम्पर्क पदाधिकारी विवेक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा का मोबाईल नम्बर-9631278626 है। सामान्य प्रेक्षक को सुझाव/शिकायत प्रस्तुत करने के लिए जिला अतिथि गृह में सम्पर्क किया जा सकता है।

फकीरप्पा कंगेली (आईपीएस-2011), पुलिस प्रेक्षक जिनका मोबाईल नम्बर-8409903868 है तथा सम्पर्क पदाधिकारी विनीत कुमार सिंहा, सहायक परियोजना पदाधिकारी नवादा का मोबाईल नम्बर-9955530488 है। पुलिस प्रेक्षक को सुझाव/शिकायत प्रस्तुत करने के लिए जिला अतिथि गृह में सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post