-थाना से नहीं मिला न्याय तो न्यायालय में लगायी गुहार
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाना क्षेत्र के खटांगी पंचायत मढ़ी गांव के पड़ोसी के खेत में बकरी का चला जाना महंगा साबित हुआ। पड़ोसी रात में घर को आग के हवाले कर दिया। अग्निकांड में लाखों की क्षति का अनुमान है। उपर से तुर्रा यह कि थानाध्यक्ष ने न्याय देने के बजाय पीड़ित को डांट फटकार कर थाना से बाहर कर दिया। ऐसे में पीड़िता ने न्यायालय में परिवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है।
गुजरी देवी पति शोधन तुरीया का आरोप है कि 21 मार्च को बकरी पड़ोसी महाबीर तुरीया के बिचाली खा गयी थी। तब गाली गलौच के बाद मामला शांत हो गया था।
इसके बाद अचानक 30 मार्च की देर रात्रि करीब दस बजे महाबीर समेत घर के सभी महिला समेत दस सदस्यों ने घर में आग लगा दिया।
आग की लपटों को देख ग्रामीण बचाव के लिए दौड़ पड़े लेकिन पानी के अभाव में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
थाने को घटना की सूचना देने पहुंची तो थानाध्यक्ष प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय उलटा डांट फटकार कर पुलिस के सहयोग से थाना से बाहर कर दिया। पीड़िता ने न्यायालय में परिवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है।
Post a Comment