वजीरगंज में बाईक सवार पिता -पुत्र को ऑल्टो ने मारी टक्कर, एएनएमसीएच में भर्ती

👉

वजीरगंज में बाईक सवार पिता -पुत्र को ऑल्टो ने मारी टक्कर, एएनएमसीएच में भर्ती


वजीरगंज (गया)
राजगीर एनएच 82 पर थाना क्षेत्र अंतर्गत् एरू के निकट गुरूवार की संध्या पहर एक बाईक को विपरित दिशा से आ रहे एक ऑल्टो ने टक्कर मार दी।जिससे बाईक पर सवार तरवां निवासी 65 वर्षीय सरजु रविदास एवं उनके पुत्र सुनिल रविदास घायल हो गये। पुलिस को इसकी सूचना मिलते हीं घायलों को खुद के 112 नं0 वाहन से एएनएमसीएच इलाज के लिये ले जाया गया।थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि बाईक सड़क के बिच कट लाईन से निकल रहा था तथा दूसरी तरफ से आ रही ऑल्टो ने टक्कर मार दी, कार का एक पहिया भी फट गया है, लेकिन चालक उसे किसी प्रकार ले जाकर फोरलेन बाईपास में लगाकर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने बरामद भी कर लिया है। पीड़ित से बयान मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायगी। घायलों में सरजु रविदास का एक पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है तथा उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, वहीं उनके पुत्र सुनिल का भी एक पैर टूट गया, दोनों का इलाज मगध मेडिकल गया में किया जा रहा है। सुनिल के भतिजे सुभाष रविदास ने बताया कि सरजु रविदास का इलाज कराने खरहरी ले गये थे उसी दरम्यान यह हादसा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post