व्यवसाय अशोक कुमार के हत्या के विरोध में दुकानदारों ने निकाला कैंडल मार्च

व्यवसाय अशोक कुमार के हत्या के विरोध में दुकानदारों ने निकाला कैंडल मार्च



नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार 

हरनौत - पिछले दिनों थोक व्यावसायिक अशोक कुमार के हत्या के विरोध में गुरुवार के शाम को स्थानीय दुकानदारों ने बाजार में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान करीब पांच छह सौ से अधिक की संख्या में दुकानदार शामिल हुए। कैंडल मार्च बाजार के स्टेशन रोड, चंडी रोड, मेन रोड,  बीच बाजार, डाक बंगला रोड आदि जगहों से होकर गुजरा. व्यवसाय मनोज कुमार ने बताया कि अशोक कुमार के हत्या के सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा अपराधियों को नहीं खोजा जा सका है।सीएम का गृह प्रखंड होने के बावजूद भी विधि व्यवस्था चौपट है। बाजार में भी लोग दहशत की जिंदगी जीते हैं। साधारण व्यक्ति को छोड़ दें तो भी पत्रकार, दुकानदार,  व्यवसाय कोई भी सुरक्षित नहीं है. कई स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस गुंडे- मवालियों का ही साथ दे रहे हैं. आम लोग पुलिस के व्यवहार से दूर होते जा रहे हैं. पुलिस घटना को सिर्फ डिटेक्ट करती है, ना कि घटनाओं पर रोक लगाती है. जबकि पुलिस का मुख्य काम घटनाओं पर रोक लगाना है. व्यवसाय प्रमोद कुमार ने बताया कि जब तक अपराधी पकड़ा नहीं जाता है चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post