पोषण पोटली देकर हुई गोद भराई की रस्म, बच्चों का कराया अन्न प्राशन

👉

पोषण पोटली देकर हुई गोद भराई की रस्म, बच्चों का कराया अन्न प्राशन



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली : 

सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतिम दिन सोमवार को सीडीपीओ कार्यालय के समीप गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष, डीपीओ निरुपमा शंकर एवं सीडीपीओ सीता कुजूर ने किया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की और छोटे बच्चों अन्नप्राशन कराया गया। साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं ने प्रदर्शनी लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली देकर गोद भराई की गई। छह माह की आयु पूरी कर चुके बच्चों का अन्न प्राशन कराया। बच्चों और उनकी माताओं को उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीडीपीओ ने लाभार्थी महिलाओं को एनीमिया, टीकाकरण, बच्चों को छ: माह तक अनिवार्य स्तनपान, नियमित टीकाकरण, संस्थावत प्रसव, छह माह से ऊपर के बच्चों को ऊपरी आहार और गर्भवतियों को मोटे अनाज के प्रयोग का परामर्श दिया। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार निराला, पीएचसी मैनेजर मो. इरशाद अहमद, आंगनबाड़ी सेविका पम्मी कुमारी, सरोज देवी, संगीता कुमारी, मुन्नी देवी, ममता कुमारी, समीदा परवीन, निशा कुमारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post